Sunil Narine has been opening for the team since the start of Indian Premier League 2020, and yet he has not been able to give KKR a good start at the top. KKR brought in Rahul Tripathi in the playing XI against Delhi Capitals in the previous game, but still decided to go with Narine as the opener, a decision which was highly criticised by fans after the 18-run defeat.
आईपीएल सीजन-13 का 22वां मुकाबला जब कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा तो सभी की नजरें विंडीज के धुरंधर सुनील नारायण पर रहने वाली हैं जो अभी तक फेल साबित हो रहे हैं। केकेआर ने नारायण को आईपीएल 2017 में बतौर ओपनर भेजने का फैसला लिया था। उनका फैसला सही साबित भी हुआ, लेकिन यूएई की पिचों पर नारायण शांत दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उनको लेकर तमात टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है और हर बार एक ही तरह गलती लगातार कर रहे है, शॉट पीच गेंदों पर उनकी कमजोरी उभर कर सामने आई है।
#CSKvsKKR #SunilNarine #TomBanton